OMG! शादी के 12 दिन बाद पति जॉन पीटर्स से अलग हुई पामेला एंडरसन
नई दिल्ली । बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने एक निजी सेरेमनी के दौरान पर शादी कर ली। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। 52 साल की पामेला एंडरसन ने इससे पहले रॉकर्स टॉमी ली और किड रॉक के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने 2 बार प्रोफेशनल पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ शादी की थी। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है।
यह खबर भी पढ़े:अस्पताल में भर्ती हुए ऋषि कपूर, आलिया के साथ पहुंचे रणबीर
लेकिन अब खबर हैं कि शादी के महज 12 दिन बाद ही पामेला एंडरसन ने जॉन पीटर्स से शादी तोड़ ली है। उन्होंने एक ऑफिशयल बयान के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम बेहद शुक्रगुजार होंगे अगर आप हमारे फैसले का एक बार फिर समर्थन करें।
हम देखना चाहते हैं कि दो इंडीविजुएल के तौर पर हम अपनी जिंदगी में और एक दूसरे से क्या ख्वाहिशें रखते हैं और इसे लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहते हैं। लाइफ एक यात्रा है और प्यार एक प्रोसेस है। इस यूनिवर्सल सच्चाई को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ने अपने मैरिज सर्टीफिकेट को आधिकारिक ना करने का फैसला किया है। आपका बेहद शुक्रिया हमारी प्राइवेसी को रिस्पेक्ट करने के लिए।
बीते दिनों पामेला ने सोशल मीडिया पर के जरिए अपनी पांचवी शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हैप्पी लाइफ।' पामेला की उम्र 52 साल है जबकि जॉन उनसे 20 साल बड़े हैं। उनकी उम्र 72 साल है।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vIkiaN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments