Responsive Ad

Malang: टाइटल सॉन्ग हुई मैं मलंग रिलीज, दिशा के डांस मूव्स देख आप भी लगेंगे थिरकने

नई दिल्ली । बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।

यह खबर भी पढ़े:कोरोना वायरस को दूर करने चीन पहुंचीं राखी सावंत, शेयर किया ये VIDEO

malngh

अब इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'हुई मैं मलंग' रिलीज हो गया है। इस गाने में दिशा पटानी अपने सिजलिंग अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। एसीस कौर ने इस गाने को आवाज दी है और बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं। वही, म्यूजिक राजू सिंह, कुणाल मेहता, चरण सिंह पठानिया और अबिन थॉमस ने दिया है।

malngh

इस फिल्म के ट्रेलर के पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ जहां आदित्य दिशा को अपनी पीठ पर बैठाकर किस करते नजर आ रहे हैं। उनका यह पोस्टर काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बारे में उन्होंने बताया कि यह सीन करना जरा भी अजीब नहीं था। इनफैक्ट उन्होंने अपनी को-स्टार दिशा पाटनी की फिटनेस की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि दिशा ज्यादा भारी नहीं है इसलिए उन्होंने उन्हें आसानी से कंधे पर उठा लिया।

malngh

बता दें कि मलंग में दिशा पाटनी, आदित्य राय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2vIpMCl
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments