Responsive Ad

Guilty Trailer: स्टूडेंट्स के बीच हिंसा और प्यार की कहानी, दिखा कियारा का अब तक का सबसे दमदार अवतार

नई दिल्ली । पिछले साल रिलीज हुई कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज के बाद अब उनकी अगली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म 'गिल्टी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सेंट मार्टिन कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच हिंसा और प्यार की कहानी को समेटती इस डिजिटल फ़िल्म को 'धर्मेटिक' प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है। 

Guilty

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी यह फ़िल्म 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर की बात करें तो इसमें कियारा, नानकी का किरदार निभा रही हैं जो एक कॉलेज स्टूडेंट हैं। कियारा के 3 दोस्त हैं और तीनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे होते हैं कि तभी एक हादसा होता है जिसके बाद कियारा का ग्रुप कॉन्ट्रोवर्सी में आ जाता है।

Guilty

फिल्म में कियारा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। कियारा का हेयरस्टाइल, उनके बॉडी के टैटू सभी उन पर काफी सूट कर रहा है। कियारा का इसमें अब तक का सबसे बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।

Guilty

इस फिल्म को रुचि नरैना ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि 6 मार्च को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन रुचि नरेन ने किया है. कियारा के अलावा फिल्म में अश्रुत जैन भी नजर आएंगे। 

Guilty

इसके अलावा कियारा इस साल 'लक्ष्मी बम', 'इंदू की जवानी', 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया 2' में नज़र आने वाली हैं। 

यह खबर भी पढ़े:'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर करण जौहर के ट्वीट ने सबकी बोलती बंद कर दी

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2uNNHR1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments