एक्शन, ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट के साथ रिलीज हुआ Fast & Furious 9 का ट्रेलर
नई दिल्ली । हॉलिवुड की सबसे शानदार फ्रैंचाइज़ी फास्ट एंड फ्यूरियस 9 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बता दें कि ट्रेलर के साथ फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए गए हैं। खास बात है कि इस बार फिल्म में इस बार विन डीजल और जॉन सीना आमने-सामने दिखाई देंगे।
यह खबर भी पढ़े:करीना के भाई की शादी में डांस का तड़का लगाएगी तारा सुतारिया, बॉयफ्रेंड संग कर रही तैयारी
फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है। यहां फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट नजर आ रहा है उसमें विन डीज़ अपने भाई यानी जॉन सीना के खिलाफ हो जाते हैं, जिसे 'Fate of the Furious' में विलन चार्लीज़ थेरॉन की ओर से मदद मिलता है।
इस बार ट्रेलर काफी जानदार नजर आ रहा है। कुछ फैन्स को यह 'Fate of the Furious' से ज्यादा दमदार लग रहा है। लोगों का मानना है कि लिन ने फैन्स को अब तक शानदार 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' का स्वाद चखाया और यकीनन इस फिल्म में उनका बेस्ट नजर आनेवाला है।
इस फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस हैं। बता दें कि यह फिल्म सलमान की फिल्म राधे के साथ रिलीज होगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/36NXoMe
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments