Dance Plus 5 Winner: मुंबई के रूपेश ने ट्रॉफी संग जीते 15 लाख, सोशल मीडिया पर की खुशी जाहिर, देखें VIDEO

नई दिल्ली । बीती रात टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' का फिनाले कंप्लीट हो गया है। टॉप 3 में जगह बनाने वाले जनम डांस ग्रुप, संचिता, सुब्रत और रुपेश के बीच ट्रॉफी के लिए काफी कड़ी टक्कर थी, लेकिन सबको पछाड़ते हुए रुपेश ने जजेस को अपने डांस से इम्प्रेस कर इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली। रूपेश ने ट्रॉफी के साथ 15 लाख की इनाम राशि भी जीती है।

इस शो के सुपर जज रेमो डिसूजा और मिथुन चक्रवर्ती ने विनर के नाम की घोषणा कर रुपेश को ट्रॉफी और इनाम की राशि सौंपी। रुपेश ट्रॉफी जीत कर बेहद खुश हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर शेयर कर सभी को शुक्रिया कहा है और उन्होंने लिखा, 'मेरे सपने, मेरी जिंदगी और मेरा सबकुछ मेरे हाथों में है। थैंक्यू इंडिया मुझे विनर बनाने के लिए'।

डांस प्लस 5 जीतने के बाद रूपेश बाने ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान उन्होंने शो में अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डांस प्लस 5 के पूरे सफर में उनका हर एक पल काफी यादगार रहा है। वे अपने इस सफर को कभी नहीं भूल सकते।


यह खबर भी पढ़े:मीका सिंह की मैनेजर की मौत की गुथी में जुटी पुलिस, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
यह खबर भी पढ़े:सिल्क कॉटन साड़ी और चेक वाला ब्लाउज पहन ऋचा का दिखा नया लुक, इस एक्ट्रेस की दिखी झलक
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/39XC2Oa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments