Box Office: चौथे दिन जवानी जानेमन ने की धाकड़ कमाई, हैप्पी हार्डी एंड हीर का हाल हुआ बेहाल
नई दिल्ली । सैफ अली खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में सैफ के साथ तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, कुमुद मिश्रा, फरीदा जलाल, कुबरा सैत और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में है।
यह खबर भी पढ़े:..तो इसलिए कपिल शर्मा शो छोड़ना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, वजह जान आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक जवानी जानेमन ने चौथे दिन यानी कि सोमवार को 2 करोड़ रुपये जुटाए। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेशन 14.83 करोड़ हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 4.55 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 5 करोड़ का कारोबार किया।
इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों ने काफी पसंद किये हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान अपने फेमस गाने ओले ओले के रीमेक में भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान एक आशिकमिजाज व्यक्ति का रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहता है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इसी के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' भी रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही केवल 10-12 लाख रुपये का ही कारोबार किया है। इस फिल्म के कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन दर्शकों का सिनेमाघरों की ओर इस फिल्म के प्रति रिस्पॉन्स देखकर लगता है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाई।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2One3Qo
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments