Box Office: पहले दिन Love Aaj Kal ने की बंपर कमाई, कार्तिक ने तोड़ा अपनी ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली । सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म लव आज कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सारा और कार्तिक के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मी की अहम भूमिका में है। हालांकि, फिल्म की कहानी को देखते हुए कहा जा सकता है कि सारा और कार्तिक फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 12.40 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, 14 फरवरी वैलेटाइंस डे के मौके पर 'लव आज कल' ने शानदान कमाई की है। उनकी यह कमाई डबल डिजीट नबंर से हुई और अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म 2-3 दिनों में और अच्छा कलेक्शन करेगी।
#LoveAajKal packs a solid total on Day 1... Got a boost due to #ValentinesDay2020... Metros excellent, contribute to the big total... Tier-2 cities and mass belt ordinary/low... Will it collect in double digits on Day 2 and 3, is the big question... Fri ₹ 12.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2020
इसके अलावा तरण ने आगे लिखा, कार्तिक आर्यन की अब तक रिलीज हुई फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन 6 से 9 करोड़ का रहा हैं। पति पत्नि और वो का ओपनिंग डे कलेक्शन 9.10 करोड़ रहा, लुका छुपी- 8.01, सोनू की टीटू की स्वीटा -6.42 प्यार का पंचनामा पार्ट -2 ने 6.42 करोड़ और पार्ट वन ने केवल 92 लाख लाख कमा पाई थी। ऐसे में कार्तिक की लव आजकल उनकी लिए सबसे हिट ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है।
#KartikAaryan versus #KartikAaryan... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2020
2020: #LoveAajKal ₹ 12.40 cr
2019: #PatiPatniAurWoh ₹ 9.10 cr
2019: #LukaChuppi ₹ 8.01 cr
2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 6.80 cr
2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 6.42 cr
2011: #PyaarKaPunchnama ₹ 92 lakhs#India biz.
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इस फिल्म की कहानी में पिछली बार की तरह की इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई है। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद इन दोनों कहानियों में ही ट्विस्ट आता है। यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
यह खबर भी पढ़े:उर्वशी रौतेला का यह वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ट्रोलर्स बोले- क्या फूंका है बहन?
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/39BOsLz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments