Responsive Ad

Box Office: पहले दिन Love Aaj Kal ने की बंपर कमाई, कार्तिक ने तोड़ा अपनी ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली । सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म लव आज कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सारा और कार्तिक के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मी की अहम भूमिका में है। हालांकि, फिल्म की कहानी को देखते हुए कहा जा सकता है कि सारा और कार्तिक फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।  

love aaj kal

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 12.40 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, 14 फरवरी वैलेटाइंस डे के मौके पर 'लव आज कल' ने शानदान कमाई की है। उनकी यह कमाई डबल डिजीट नबंर से हुई और अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म 2-3 दिनों में और अच्छा कलेक्शन करेगी। 

love aaj kal

इसके अलावा तरण ने आगे लिखा, कार्तिक आर्यन की अब तक रिलीज हुई फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन 6 से 9 करोड़ का रहा हैं। पति पत्नि और वो का ओपनिंग डे कलेक्शन 9.10 करोड़ रहा, लुका छुपी- 8.01, सोनू की टीटू की स्वीटा -6.42 प्यार का पंचनामा पार्ट -2 ने 6.42 करोड़ और पार्ट वन ने केवल 92 लाख लाख कमा पाई थी। ऐसे में कार्तिक की लव आजकल उनकी लिए सबसे हिट ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है।

love aaj kal

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

 

इस फिल्म की कहानी में पिछली बार की तरह की इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई है। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद इन दोनों कहानियों में ही ट्विस्ट आता है। यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

यह खबर भी पढ़े:उर्वशी रौतेला का यह वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ट्रोलर्स बोले- क्या फूंका है बहन?

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/39BOsLz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments