Entertainment News
श्रीदेवी पुण्यतिथि: जाह्नवी कपूर ने मां को किया याद, शेयर की थ्रोबैक ब्लैक एंड वाइट फोटो

नई दिल्ली । 24 फरवरी 2018 को एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत की वजह बाथटब में दुर्घटनावश डूबने को बताया गया है। पोस्टमॉर्टम और दूसरी प्रक्रियाओं के बाद 27 फरवरी 2018 की रात उनका पार्थव शरीर भारत लाया गया था। 28 फरवरी को मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ था। आज उनकी पुण्यतिथि है। अब श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने उनको याद किया है।

मां की पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस थ्रोबैक ब्लैक एंड वाइट फोटो में वह श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीर जान्हवी के बचपन की है, जिसमें वे सोफे पर लेटी हुई श्रीदेवी को गले लगा रही हैं। इस फोटो में मां और बेटी काफी खुश नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'आपको हर दिन याद करती हूं'।

बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत महज चार वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म मुंदरू मुदिची से की।

यह खबर भी पढ़े:अभिषेक बच्चन फिल्म 'द बिग बुल' के लिए कुछ ऐसे कर रहे हैं तैयारियां...
यह खबर भी पढ़े:सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर स्वरा भास्कर का बयान, अपने अधूरे ज्ञान के कारण हुई ट्रोल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3c2keDz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments