आधुनिक दौर की प्रेम कहानी है फिल्म ‘लैला मजनू’: अक्षरा सिंह
पटना । भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म लैला मजनू आधुनिक दौर की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। साईं दीप फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म 'लैला मजनू' 07 फरवरी को रिलीज हो रही है। राजकुमार आर पांडेय निर्मित फिल्म में अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडेय चिंटू ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आयी अक्षरा सिंह ने कहा कि फिल्म लैला मजनू आधुनिक दौर की प्रेम कहानी पर आधारित हे जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
यह खबर भी पढ़े:CAA: रजनीकांत का आया बड़ा बयान, ये मुस्लिमों को प्रभावित करेगा तो मैं पहला व्यक्ति ही रहूंगा...
अक्षरा सिंह ने बताया कि फ़िल्म नए मिजाज और नये कॉन्सपेट पर आधारित है। आज के अंदाज में ऐतिहासिक कहानी है। फिल्मे में मेरा किरदार एक मुस्लिम लड़की का है, जिसके लिए उसका प्रेमी धर्म बदलने को भी तैयार हो जाता है। इस वक्त एक डायलॉग है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है वो ये 'किसी को बदल के चाहो वो चाहत नहीं, चाहत तो वो होती है जो जैसा है उसको उसी रूप में कबूल किया जाए'। ऐसे कई दमदार संवाद हैं, जो फ़िल्म का आकर्षण है।
प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है। इसकी एक झलक आप ट्रेलर में देख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्योंकि यह कहानी 1976 के लैला मजनू की नहीं, आज के लैला मजनू की है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म युवाओं को एक सन्देश भी देती है कि हमारी तहजीब गंगा जमुनी है। हमें इसे बरकरार रखना चाहिए।
फिल्म निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि फिल्म की कहानी एक रिक्शा चलाने वाले मजनू की है, जिसके किरदार में चिंटू नजर आ रहे हैं। लैला के किरदार में अक्षरा सिंह खूब जंच रही हैं। ट्रेलर में शानदार एक्शन और कर्णप्रिय गाने का समागम देखने को मिला है। लंबे समय बाद चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी इस फ़िल्म के माध्यम से नज़र आने वाली है। इस फ़िल्म में रानी चटर्जी आइटम नम्बर करती नज़र आएंगी। यह एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते हैं।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3bp356O
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments