Responsive Ad

'शिकारा' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर, विधु ने कहा- मुझे कुछ नहीं पता

नई दिल्ली। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara: The Untold Story of Kashmiri Pandits) लगातार विवादों में फसती जा रही है। फिल्म की रिलीज की लेकर भी खतरा है। माजिद हैदरी, इफ्तिखार मिसगर और एडवोकेट इरफान हाफिज लोन ने फिल्म शिकारा (Shikara) की रिलीज पर रोक के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट (J&K Court) में याचिका दायर की है। याचिका में बताया गया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं।

सोनम कपूर ने शेयर की सूरज की अनोखी तस्वीर, अमिताभ बच्चन ने कर दिया ये मजेदार कमेंट

बता दें हाल ही में विधु चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra ) ने अपनी आगामी फिल्म शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म को देखने वालों को ये फिल्म खूब पसंद आई। विधु ने इसकी एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें सभी खड़े होकर विधु का धन्यवाद कर रहे हैं। बता दें फिल्म शिकारा 7 फरवरी रो रिलीज होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bamx72
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments