आदित्य के साथ शादी की बात पर पहली बार बोलीं नेहा, जो कुछ हुआ वो सभी को एंटरटेन के लिए था

नई दिल्ली । कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि 14 फरवरी को आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी होगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। अब इस मामले में नेहा ने खुलासा किया है।

दरअसल, विरल भयानी ने नेहा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने भाई और दोस्तों के साथ डिनर करके बाहर आ रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने कैप्शन लिखा था, नेहा की शादी?

इस वीडियो पर नेहा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कोई शादी नहीं है विरल...मैं सिंगल हूं। आदि हमेशा स्क्रीन पर मुझसे शादी के लिए पूछता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी। बाकी जो कुछ हुआ वो सभी को एंटरटेन के लिए था। मैं खुद को बहुत खुशनसीम मानती हूं कि मैं लोगों को एंटरटेन और खुश कर पाती हूं अपने म्यूजिक से।'

शादी और प्यार का यह पूरा किस्सा महज टीआरपी बटोरने के लिए था। यह सब कितना अजीब है कि पहले प्यार, इश्क और मोहब्बत को पेश किया गया, फिर दर्शकों को जोड़ने के लिए उनकी भावनाओं को 'शादी' जैसे पवित्र शब्द से जोड़ा गया। बाद में वही सब एक 'मजाक' बन गया।
यह खबर भी पढ़े:तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का बोल्ड अंदाज, फोटो देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने
यह खबर भी पढ़े:बिग बॉस 14 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान, जानिए वजह
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2SASZIB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments