प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, फिर इस मशहूर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश में है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा हैं कि, 'भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए। आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं। उत्तराखंड की भाजपा सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार भी तुरंत आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की। अब संविधान और बाबासाहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है। लेकिन अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने प्रियंका को कड़ा जवाब दिया है।
Dear @priyankagandhi I think its VERY positive that @BJP4India wants 2 end the quota & reservation systems! if we believe in ONE india & merit & an end to divisive politics.... this is definitely a step in right direction. This reservation system cannot be a FOREVER entitlement https://t.co/ZXR6FokFzc
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) February 11, 2020
एक्ट्रेस ने भाजपा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय प्रियंका गांधी मुझे लगता है कि यह बहुत सकारात्मक है कि भाजपा कोटा सिस्टम और आरक्षण प्रणाली को खत्म करना चाहती है। अगर हम एक भारत और मेरिट में विश्वास करते हैं तो हमें इस विभाजनकारी राजनीति का अंत करना होगा। यह कदम निश्चित रूप से सही दिशा में बढ़ाया गया है। यह आरक्षण प्रणाली हमेशा के लिए किसी को नहीं दी जा सकती।'
बता दें कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी इन दिनों फिल्मों से दूर है। लेकिन अक्सर बॉलीवुड की इवेंट्स में नजर आती हैं। 2011 में वो बिग बॉस का हिस्सा भी रही थीं। हाल ही उनकी बेटी आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हुई है।
यह खबर भी पढ़े:.. तो ऐसे केजरीवाल ने जीता मुस्लिम वोटर्स का दिल, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
यह खबर भी पढ़े:दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: क्या है AAP की जीत में समाजवादी पार्टी का रोल? SP के दिग्गज नेता ने किया खुलासा
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/39qHuJi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments