बिट्टा चाहते थे अजय देवगन करें उनकी बायोपिक ‘हिटलिस्ट’, मेकर्स ने अक्षय कुमार को चुना
बॉलीवुड डेस्क. हाल ही में मनिंदरजीत सिंह बिट्टा की बायोपिक के बारे में अनाउंसमेंट हुई थी। इसे प्रिया गुप्ता, शैलेंद्र सिंह और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। फिल्म का टायटल ‘हिटलिस्ट’ है। अब इस बारे में रिलायंस के अंदरुनी सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसमें बिट्टा के रोल के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया गया है। देशभक्ति की फिल्मों में अक्षय की स्थापित इमेज देखते हुए उनकी कास्टिंग पर मेकर्स गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने स्क्रिप्ट पसंद कर ली है और बिट्टा पर स्टडी भी शुरू कर दी है। जल्द ही उनकी व बिट्टा की मुलाकात भी हो सकती है। बिट्टा से इस बारे में बात की गई थी तो वह अजय देवगन को उनके रोल के लिए सबसे उपयुक्त बता चुके थे। इस बारे में रिलायंस के सूत्रों ने कहा भले ही अजय बिट्टा की पर्सनल चॉइस है, मगर उनकी डेट की अवेलेबिलिटी भी देखना होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V1M1xY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments