करीना ने सारा से नॉटी टैक्स्ट मैसेज और वन नाइट स्टैंड के बारें में पूछा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली । एक्ट्रेस सारा अली खान, करीना कपूर के चैट शो में नजर आई हैं। इस शो में दोनों ने काफी खुलकर बातें की है। करीना ने सारा की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल भी पूछे हैं।
यह खबर भी पढ़े:ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी पर हिना खान ने दिया ये जवाब
रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' के दूसरे सीजन के नए एपिसोड में सारा अली खान आजकल के लव पर बात करती नजर आईं। करीना ने सारा से पूछा, 'क्या उन्होंने कभी किसी को नॉटी टैक्स्ट मैसेज भेजे हैं।' ये सवाल पूछते ही करीना ने आगे कहा, 'मैं ये नहीं जानना चाहती या उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पिता ये सब न सुन रहे हों।'
इसके जवाब में सारा ने कहा, 'हां', ये सुनते ही करीना कहती हैं, 'ये मैं तुम्हारे पिता को बता सकती हूं, है ना। जिसके जवाब में सारा कहती हैं, 'हां, वो शायद ये शो देखेंगे।' करीना कहती हैं, 'ठीक है सैफ, मैं घर आकर बताऊंगी।' तो तुरंत सारा कहती हैं, 'नहीं वो मत करना।'
इस शो में करीना, सारा से 'वन नाइट स्टैंड' पर भी सवाल पूछती हैं, जिसके जवाब में सारा कहती हैं 'नहीं.' हालांकि इस सवाल को पूछने से पहले करीना कहती हैं, 'पता नहीं ये मुझे तुमसे पूछना चाहिए या नहीं, लेकिन ठीक है, हम मॉर्डन फैमली हैं। क्या तुमने कभी वन-नाइट-स्टैंड किया है।' इस पर सारा का जवाब न में सुनकर करीना कहती हैं, 'थैंक गॉड, ये सुकून की बात है।'
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2S8gZTg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments