Responsive Ad

मेंटलहुड का ट्रेलर रिलीज, करिश्मा बोलीं- हे भगवान! ऐसा तो सोचा ही नहीं था

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर काफी सालों के बाद फ़िल्मी पर्दे पर वापसी कर रही है। उनकी वेब सीरीज 'मेंटलहुड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर करिश्मा ने कहा, "मैं बेहद रोमांचित और भावुक हूं क्योंकि शो के हर एक एपिसोड का कोई न कोई मतलब है। इसमें जानने के लिए काफी कुछ है। इसके हर एपिसोड में एक संदेश है और यह हर किसी के लिए है। यहां तक कि पुरुषों को इसे देखकर लगेगा कि 'हे भगवान! ऐसा तो सोचा ही नहीं था।' 

करिश्मा कपूर

इस शो में हम बुली, लैंगिक मुद्दों, परीक्षा के दौरान डर, सरोगेसी, स्वास्थ्य जैसे कई सारे विषयों पर बात करेंगे, तो मनोरंजक होने के साथ-साथ इसके हर एपिसोड के अंत में आपके लिए कोई न कोई सबक भी है, जो कि बेहद खूबसूरत है."

करिश्मा कपूर

करिश्मा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं यहां सबसे सीनियर पेरेंट हूं। मेरे लिए मॉम का मतलब-मास्टर ऑफ मल्टीटास्किंग है। एक मां मल्टीटास्किंग की मास्टर हैं, अपनी प्राथमिकताओं को जानने के साथ-साथ आप उन पर काम भी करती हैं, आप दुनिया में हर कुछ कर सकती हैं।"

करिश्मा कपूर

करिश्मा के साथ सीरीज में उनके साथ संजय सूरी, संध्या मृदुल, डिनो मोरिया, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ, और तिलोत्तमा सोम भी है। इस शो की निर्माता एकता कपूर, सीरीज की निर्देशक करिश्मा कोहली और जी5 की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर भी समारोह में मौजूद थीं। मेंटलहुड को 11 मार्च से आल्ट बालाजी और जी5 पर प्रसारित किया जाएगा। 

करिश्मा कपूर

यह खबर भी पढ़े:ब्लैक बिकिनी पहन मोनालिसा ने पानी में लगाई आग, फोटो देख हो जायेंगे मदहोश

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3899Kze
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments