ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी पर हिना खान ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली । स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी 2' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए लोगों का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस हिना खान अब वेब सीरीज ‘हैक्ड’ में नजर आएगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
यह खबर भी पढ़े:इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आई सामने, बिग बॉस और तारक मेहता पहुंचे इस नंबर पर
हिना खान की "हैक्ड" साइबरक्राइम पर आधारित है। फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा हर छोटी बड़ी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हिना खान फिल्म में एक ग्लैमरस फैशन मैगजीन की एडिटर का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है।
इसे अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म में रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा हिना खान के पास कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स है। हिना खान ने फिल्म लाइन्स, विश लिस्ट और कंट्री ऑफ ब्लाइट की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही वह हंगामा प्ले की अपकमिंग वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में भी लीड रोल में नजर आएंगी।
फिल्मों के अलावा हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की बात को लेकर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मेरे करियर की अभी तो शुरुआत हुई है। मैं शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। मैं अभी अपनी लाइफ में पूरी तरह सेटल भी नहीं हुई हूं। शादी तो मेरे लिए एक फॉर्मेलिटी है। हां, मैं करीब दो से ढाई साल बाद शादी के बारे में सोच सकती हूं। या शायद शादी कर लूंगी ऐसा कहना बेहतर होगा।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2SoJE5p
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments