Responsive Ad

कुणाल कामरा के सामने न्यूज एंकर अर्णब लैपटॉप में क्या देख रहे थे? अदनान सामी ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली । कॉमेडियन कुणाल कामरा के सामने न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी उस वक्त मौन धारण किए अपने लैपटॉप स्क्रीन पर क्या देख रहे थे। हाल ही में इस बात का खुलासा सिंगर अदनाम सामी ने किया है। आपको बता दें की एयरलाइन्स ने कुणाल पर छह महीने का बैन भी लगा दिया था। इसके अलावा एयर इंडिया समेत कुछ एयरलाइन्स ने केंद्र सरकार के एक मंत्री के बयान के बाद कुणाल पर पाबंदी लगा दी थी।  

adnaam

मामला कुछ ऐसे हैं की कुणाल ने इस पत्रकार से रोहित वेमूला पर की गई गलत रिपोर्टिंग पर तीखे सवाल पूछे थे लेकिन इस पत्रकार ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। कई लोगों ने इस घटना की आलोचना की तो वहीं कुछ इसका समर्थन करते हुए भी नजर आए। 

adnaam

लेकिन अब इस मामले पर गायक अदनान सामी ने बताया है कि जब ये घटना हुई उस वक्त अर्णब गोस्वामी लैपटॉप पर क्या देख रहे थे। अदनान सामी के ट्वीट के अनुसार, अर्णब फ्लाइट में नेटफ्लिक्स की स‌ीरीज 'टू पॉप्‍स' देख रहे थे। मैंने अपने प्रिय दोस्‍त से बात की। मैं अपने आपको उस बारे में पूछने से रोक नहीं पाया कि वह उस वक्‍त इतने शांत कैसे थे? जब एक जोकर मौखिक रूप से हमले किए जा रहा था।  तब उन्‍होंने बताया कि वह एंथनी हॉपकिंस के बड़े फैन हैं। वह उस वक्‍त नेटफ्लिक्स पर "Two popes" देख रहे थे। कितना सही है ना!

adnaam

कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अर्णब गोस्वामी से सवाल कर रहे हैं। हालांकि अर्णब, कुणाल को बिलकुल अनसुना करते हुए लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त दिखते हैं। इस दौरान कुणाल अर्णब के लिए कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

adnaam

इसके बाद पूरे मामले पर कुणाल ने कहा कि वो किसी हाल में माफी नहीं मागेंगे।बल्कि कुणाल कामरा ने एयरलाइंस के उपर मानहान‌ि का मुकदमा भी किया। उन्‍होने एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजकर मानसिक प्रताड़ना के लिए 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है। साथ ही फ्लाइट के कैप्टन ने भी मामले में कहा कि उनसे पूछे बगैर ही एयरलाइंस ने फैसला कर लिया। 

यह खबर भी पढ़े:मॉडल काइली जेनर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखें PICS

यह खबर भी पढ़े:हिना खान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हैक्ड' में बोल्ड सीन्स के लिए कुछ ऐसे की थी तैयारियां...

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2SkzhAP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments