Responsive Ad

मुझसे शादी करोगे: पारस की दुल्हन बनने आईं जसलीन और संजना के बीच छिड़ी जंग, जानिए अब क्या होगा?

नई दिल्ली । टीवी का नया शो 'मुझसे शादी करोगे' शुरू हो चुका है। शो में सभी कंटेस्टेंट पारस और शहनाज का दिल जीतने के लिए घर में एन्टर कर चुके हैं। हाल ही में शो के अंदर जसलीन मथारू और संजना के बीच कपड़ो को लेकर बहस छिड़ जाती है।

मुझसे शादी करोगे

दरअसल, शो के दौरान जसलीन, संजना से कहती हैं कि तुमको मेरी पैंट से प्रॉब्लम क्या है। संजना, जसलीन पर को कहती हैं कि अगर तुम ऐसे ही इतनी सुन्दर लगोगी तो तुमसे शादी कौन करेगा। संजना की बातों से आहत होकर जसलीन बाकी घरवालों से पूछती हैं कि क्या आपलोगों को मेरे कम कपड़े से प्रॉब्लम है। जसलीन आगे कहती हैं कि मैं ऐसे ही रहूंगी इससे भी छोटे कपड़े पहनूंगी जो करना है कर लो।

मुझसे शादी करोगे

वहीं पारस और शहनाज के आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड बांधा जाता है फिर उनको ऐसे किसी एक शख्स को छू कर अपने लिए डेट पार्टनर को चुनना होता है। शहनाज बलराज के साथ डेट पर जाती हैं जहां पारस से झगड़ा हो जाता है।

मुझसे शादी करोगे

यह खबर भी पढ़े:वरुण और सारा की 'कुली नं 1' की शूटिंग पूरी, मजदूर दिवस पर होगी रिलीज

यह खबर भी पढ़े:'मोसागल्लु' का फर्स्ट लुक जारी, विष्णु मांचू के साथ पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे सुनील शेट्टी

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/32gnerr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments