ए आर रहमान की बेटी खातिजा के बुर्का पहनने पर तस्लीमा ने जताई आपत्ति, बोलीं- मुझे घुटन होने लगती है

नई दिल्ली । बॉलीवुड के मशहूर गायक, संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खातिजा अपने बुर्का पहनने के चलते कई बार चर्चा में रही है। वही एक बार फिर खातिजा के बुर्का को लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने आपत्ति जताई थी।

तस्लीमा ने ट्वीट किया था, 'मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है, लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी की तरफ देखती हूं तो मुझे घुटन होने लगती है। ये बहुत ही दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है।'
I absolutely love A R Rahman's music. But whenever i see his dear daughter, i feel suffocated. It is really depressing to learn that even educated women in a cultural family can get brainwashed very easily! pic.twitter.com/73WoX0Q0n9
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 11, 2020
अब रहमान बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन को जवाब दिया है। खातिजा ने लिखा- 'अभी एक साल ही हुए हैं और एक बार फिर से ये विषय चर्चा में आ गया है। देश में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए। जब भी इस विषय पर बात होती है, तो मुझे गुस्सा आता है। मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं। पिछले एक साल में, मुझे अपना एक अलग संस्करण देखने को मिला है जिसे मैंने इतने सालों में नहीं देखा है।'

खातिजा ने आगे लिखा, 'मैं सशक्त महसूस करती हूं। आप कृपया गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे विषयों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता। इस देश में कितना कुछ हो रहा है लेकिन लोगों को इस बात की चिंता हो रही है कि एक महिला ने क्या कपड़े पहने हैं।'

यह खबर भी पढ़े:65th Filmfare Awards: 34 साल के करियर में मुझे नहीं मिला फिल्मफेयर, बेटी को मिला तो मेरी आंखों में आंसू थे
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2OZEVWR
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments