डोनाल्ड ट्रम्प ने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की सराहना, अब आयुष्मान का आया ये रिएक्शन
नई दिल्ली । आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिल्म की सराहना की है।
इस फिल्म के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा मानवाधिकार प्रचारक और एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता पिटर टैटशेल्स द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट के बाद आया है। पिटर टैटशेल्स ने लिखा-'समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब नई बॉलीवुड 'गे' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों पर अपना असर डालने को तैयार है, वाह। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा-'ग्रेट'।
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
अब आयुष्मान ने इस पर रिएक्ट किया है। आयुष्मान ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन देख काफी खुशी हुई। मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं और चाहता हूं कि ये टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रम्प की LGBTQ समुदाय की ओर इशारा है और वो अपने देश में LGBTQ अधिकारों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करेंगे।
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है। यह फिल्म समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म समलैंगिक प्रेमी युगल आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के इर्द गिर्द घूमती है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प की यह पहली भारत यात्रा है।
यह खबर भी पढ़े:सिल्क कॉटन साड़ी और चेक वाला ब्लाउज पहन ऋचा का दिखा नया लुक, इस एक्ट्रेस की दिखी झलक
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2PeTRQQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments