Responsive Ad

पति की प्रताड़ना से परेशान होकर फेमस सिंगर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- उसे छोड़ना मत

नई दिल्ली एक पत्नी और फेमस सिंगर ने पति से परेशान आकर अपनी ज़िंदगी खत्म कर ली। गायिका ने पति पर आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर अपनी जीवन पर विराम लगा लिया। ये गायिका साउथ इंडिस्ट्री की सुष्मिता हैं जो घरेलू हिंसा से परेशान होकर ज़िंदगी हार गईं। सुष्मिता ने मरने से पहले व्हाट्स ऐप वॉइस मैसेज के ज़रिए एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने पूरा बात बताई है। सुत्रों के मुताबिक, सुष्मिता ने अपनी मां को एक मैसेज भेजा और अपना दर्द बयां किया।

सुष्मिता ने वॉइस मैसेज के जरिए कहा- उसे (पति) ऐसे ही मत छोड़ना। मुझे माफ कर दो। मुझे प्रताड़ित ना करने के लिए मैंने उससे लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वो माना ही नहीं। मैंने हमेशा उससे मुझे यातनाएं ना देने के लिए बहुत अनुरोध किया, उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया। मैं अपने ही कर्मों के लिए सजा भुगत रही हूं। सुष्मिता ने शादी से चली आ रही परेशानियों का ज़िक्र किया और कहा कि अम्मा मैं आपको बहुत याद करता हूं। मेरा अंतिम संस्कार मेरे मूल स्थान पर किया जाएं और इसे मेरे छोटे भाई को करना चाहिए।

सुष्मिता के इस वॉइस नोट के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। बता दें कि सुष्मिता का पति शरत कुमार एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। खबरों के मुताबिक, आरोपी शरत फरार बताया जा रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसे ढूंढने में जुट गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SM98JS
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments