अक्षय-शाहरुख-सलमान सबको पछाड़ विराट कोहली बने लगातार तीसरे साल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू के बादशाह
डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में और मैदान के बाहर दोनों जगह धूम मचाये हुए और लगातार रिकॉर्ड कायम करते जा रहे है। एक बार फिर सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू में नंबर एक आकर विराट कोहली लगातार तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले शख्स बन गये है।
यह खबर भी पढ़े: NZvsIND 1st ODI: पहला छक्का देखकर श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के पास जाकर कही थी यह खास बात, खुद किया खुलासा
विराट कोहली सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे ऊपर हैं और वह इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल नंबर एक पर बरकरार हैं। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई है यानी लगभग 1691 करोड़ रुपये।
इस मामले में उन्होंने देश के कई दिग्गज लोगों को पीछे छोड़ा है। इन दिग्गजों में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हैं। इसके अलावा दिग्गज क्रिकेटर जैसे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा का नाम भी प्रमुख है।
यह खबर भी पढ़े: NZvsIND 1st ODI: वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा- 'कड़क लड़का...
यदि इस लिस्ट में कोहली के अलावा और क्रिकेटर्स की बात की जाये तो कोहली के बाद दूसरे नंबर एमएस धोनी (41.2 मिलियन यूएस डॉलर), तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (25.1 मिलियन यूएस डॉलर) और चौथे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (23.0 मिलियन यूएस डॉलर) मौजूद हैं।
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vbGqu8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments