आखिर अक्षय ने क्यों छोड़ी थी भारतीय नागरिकता: विशाल भारद्वाज

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा है कि आखिर अक्षय ने क्यों भारतीय नागरिकता छोड़ी थी? द क्विंट को दिए इंटरव्यू में विशाल भारद्वाज ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान अक्षय और ट्विंकल खन्ना को लेकर उन्होंने कहा कि ये बात काफी हैरान करती है कि दो अलग विचारधारा के लोग एक ही घर में रहते हैं। अक्षय कनाडा के नागरिक हैं और ट्विंकल भारत की। वो दोनों जो कर रहे हैं वो काफी अद्भुत और तारीफ के काबिल है।

अक्षय के भारतीय नागरिकता छोड़ने के सवाल पर विशाल भारद्वाज ने पूछा, 'वो कौन सा साल था? उन्हें कब अच्छा काम नहीं मिला? मुझे लगता है कि पिछले 25-30 सालों से वो बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। लोगों को इस बारे में पता होना चाहिए। मैं जानना चाहता हूं। वो एक कनाडाई नागरिक हैं और हमारे पीएम का इंटरव्यू ले रहे हैं, तो देश के नागरिकों को ये जानने का अधिकार है कि उन्होंने अपनी नागरिकता कब छोड़ी या और उनकी घर वापसी हो रही है या नहीं।'

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया था कि उन्होंने किस वजह से कनाडा की नागरिकता ली थी। उन्होंने कहा था, 'एक समय था जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं थी और मैंने सोचा कि मुझे कुछ और काम करना होगा। मेरा एक करीबी दोस्त कनाडा में रहता है और उसने मुझे वहां आने के लिए कहा।

उन्होंने आगे कहा कि हम किसी चीज पर साथ काम करेंगे। वह भी भारतीय है लेकिन वहां रहता है। फिर मैंने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी, मुझे अपना पासपोर्ट और अन्य सामान मिल गया क्योंकि मुझे लगा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है। मुझे अब यहां काम नहीं मिलेगा। मेरी 15 वीं फिल्म सफल हुई और उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं आगे बढ़ता रहा और मैंने अपने पासपोर्ट को बदलवाने के बारे में कभी नहीं सोचा।'
यह खबर भी पढ़े:रंगोली का बड़ा खुलासा, बोलीं- जावेद अख्तर ने कंगना को अपने घर बुलाया और फिर...
यह खबर भी पढ़े:कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के सेट पर बड़ा हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 3 की मौत, 10 घायल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/38IzUJT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments