Responsive Ad

सॉन्ग तेरी मिट्टी के लिए नहीं मिला मनोज मुंतशिर को अवार्ड, बोलें- आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा

नई दिल्ली । केसरी फिल्म का सबसे बेहतरीन गाना 'तेरी मिट्टी' तो आपको याद ही होगा। इस गाने को सुन दिल में देशभक्ति की भावना जाग उठती है। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड दौरान इस गाने के लिए गीतकार मनोज मुंतशिर को अवार्ड नहीं मिला। इस बात से वह काफी नाराज है। 

???? ???????

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा, "वह अब किसी भी अवार्ड शो में हिस्‍सा नहीं लेंगे।  ऐसे शोज को बायकॉट करेंगे। अगर मैं पूरी जिन्‍दगी भी प्रयास करूं तो 'तेरी मिट्टी' से बेहतर शब्‍द शायद ही लिख पाऊं। जिसने लाखों भारतीयों की इस गाने आंखे नम की।  

???? ???????

आप उन शब्‍दों को सम्‍मान देने में असमर्थ साबित हो गए। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं औपचारिक रूप से यह घोषण करता हूं कि मैं अपने आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा अलविदा''। 

???? ???????

बता दें कि फिल्‍मफेयर अवार्ड में बेस्‍ट लिरिसिस्‍ट कैटगरी में 'अपना टाइम आएगा' गाने के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी, 'बेखयाली' सॉन्‍ग के लिए इरशाद कामिल, 'तुझे कितना चाहने लगे हम' के लिए मिथुन के नॉमिनेट किया गया था। इसमें डिवाइन और अंकुर तिवारी को 'अपना टाइम आएगा' के लिए बेस्‍ट लिरिसिस्‍ट का अवॉर्ड मिला। यही वजह रही है जिस पर मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शो को बायकॉट कर दिया। 

???? ???????

यह खबर भी पढ़े:ए आर रहमान की बेटी खातिजा के बुर्का पहनने पर तस्लीमा ने जताई आपत्ति, बोलीं- मुझे घुटन होने लगती है

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3bIiYVZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments