Responsive Ad

अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, जानें टोटल कलेक्शन

नई दिल्ली: Tanhaji: The Unsung Warrior Box Office Collection Day 47: अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा प्रदर्शन जारी है। हालांकि अब इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तान्हाजी के बाद कई फिल्में रिलीज हुई हैं, उसके बावजूद फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं। अजय देवगन की 'तान्हाजी' ने अबतक 276.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

tanhaji_8th_day_collection_.jpeg

इतना ही नही 'तान्हाजी' मूवी की धूम विदेशों में भी देखने को मिल रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, तान्हाजी ने वर्ल्डवाइड करीब 347 करोड़ रुपये की कमाई की है। बात करें 'तान्हाजी' की कहानी की तो ये इतिहास पर आधारित है। इसमें वीर योद्धा तान्हाजी मालुसरे के बलिदान को दिखाया गया है। तान्हाजी की भूमिका में एक्टर अजय देवगन हैं। उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। वहीं उनकी रियल लाइफ वाइफ काजोल फिल्म में भी उनकी पत्नी के किरदार में हैं। अजय और काजोल को लंबे समय बाद एक साथ पर्दे पर देखा गया है। दोनों की कैमिस्ट्री फिल्म में कमाल की है। वहीं सैफ अली खान नैगेटिव किरदार में हैं।

ajay_devgan_tanhaji_.jpeg

सैफ अली खान की एक्टिंग ने भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया। अजय देवगन और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की जोड़ी को लंबे वक़्त के बाद बड़े पर्दे पर एक साथ देखा गया है। इससे पहले दोनों स्टार ओमकारा में एक साथ में दिखाई दिए थे। हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी फिल्म को लेकर काफी तारीफें की हैं। ऋतिक ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस फिल्म को अभी देखा और उन्होंने फिल्म को अविश्वसनीय बताया। साथ ही पूरी फिल्म की स्टारकास्ट की भी जमकर तारीफ की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32wJlKf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments