Responsive Ad

Bigg Boss 13: 2 हफ्ते दूर फिनाले, आधी रात को घर से बेघर होगी माहिरा शर्मा!

नई दिल्ली । बिग बॉस 13 इन दिनों काफी पसंदीदा शो बना हुआ है। वही दूसरी तरफ यह शो टीआरपी की लिस्ट में भी जगह बनाया हुआ है। अब इस शो के फिनाले में सिर्फ 2 हफ्ते दूर है। इस हफ्ते विशाल घर से बेघर हो गए हैं। 

यह खबर भी पढ़े:जयललिता एक बहुत ग्लैमरस स्टार थीं...जैसे बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय: कंगना

bigg boss 13

वहीं खबरों के मुताबिक, इस बार बीच हफ्ते में एक और इविक्‍शन होने वाला है।  बताया जा रहा है कि माहिरा शर्मा को आधी रात को 'घर से बेघर' किया जाएगा। इस हफ्ते बिग बॉस में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। 

रिपोर्ट्स हैं कि फिनाले में सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट ही एंट्री करेंगे। बता दें, 18वें हफ्ते में माहिरा सुरक्षित थीं। इसलिए वे एविक्शन से बच गई थीं। माहिरा के जाने से पारस छाबड़ा शो में अकेले पड़ जाएंगे। 

bigg boss 13

घर में मौजूद 7 कंटेस्टेंट्स में से आरती सिंह और माहिरा शर्मा ही सबसे वीक हैं।  बाकियों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में बॉटम 2 की तलवार आरती और माहिरा पर ही लटक रही है। 

bigg boss 13

बता दे की विशाल के शो से बाहर होने से उनके फैंस काफी निराश हैं। सोशल मीडिया पर विशाल को एविक्ट करने के खिलाफ मुहिम भी छिड़ी हुई है। लोग विशाल के एविक्शन को गलत फैसला बता रहे हैं। 

bigg boss 13

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 

 

 

  



from Entertainment News https://ift.tt/3806RRU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments