किशोर कुमार की इस फिल्म को कोर्ट ने कर दिया था बैन, अब 60 साल बाद मिली रील
नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्मों के अपनी गायकी और अभिनय से एक असीम छाप छोड़ने वाले किशोर कुमार की 60 साल पहले बनी फिल्म की रील मिल गई है। साल 1957 में फिल्म 'बेगुनाह' को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसके सभी प्रिंट्स को रद्द करने के आदेश दिये थे। ऐसे में इतने सालों बाद इसके प्रिंट्स मिलना लोगों को चौंकाने वाला है।
यह खबर भी पढ़े:क्या सच में चेन्नई एक्सप्रेस के सीक्वल में कार्तिक-सारा को कास्ट करेंगे रोहित शेट्टी?
नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को 1957 में बैन फिल्म बेगुनाह की रील मिली है। फिल्म में किशोर कुमार लीड रोल में थे। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस पर एक हॉलिवुड फिल्म से कॉपी करने का आरोप लगा था।
इसकी रेयर क्लिप पिछले हफ्ते मिली है जिसमें म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो पर, ऐक्टर शकीला डांस करती हुई और मुकेश 'ऐ प्यासे दिल बेजुबां' गाते नजर आ रहे हैं।
NFAI के डायरेक्टर प्रकाश ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया, 'कई लोग वर्षों से रील को ढूंढ रहे थे। चूंकि यह हमारे पास नहीं थी तो हम भी सक्रियता से इसकी खोज करने लगे। यह खोज का चमत्कार है।'
उन्होंने आगे कहा, 'म्यूजिक कंपोजर शंकर-जयकिशन के फैंस लंबे समय से फुटेज की तलाश कर रहे थे क्योंकि यही एक फिल्म है जिसमें जयकिशन का बड़ा रोल था। हमारे पास दो फेज में बेगुनाह की 16 एमएम की दो रील्स हैं जो करीब 60 से 70 मिनट की हैं। एक रील दो महीने पहले हमारे पास आई और दूसरी पिछले हफ्ते आई। दूसरी रील में 'ऐ प्यासे दिल बेजुबां' गाना है जिसमें जयकिशन, शकीला दिख रहे हैं। गाने को मुकेश ने आवाज दी है। रील की कंडीशन अच्छी नहीं है लेकिन गाना चल रहा है।'
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/375d0Lc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments