Responsive Ad

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, यूट्यूब पर हिंदी में रिलीज हुई साउथ की यह 3 धाकड़ फिल्में

डेस्क । साउथ सिनेमा की फिल्मों को हिंदी डब वर्जन में देखने के लिए फैंस काफी इंतजार करते है ,लेकिन अब इंतजार की घडी खत्म हो गई है। हाल ही में साउथ की 3 ऐसी ही धाकड़ फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई है। जिनके बारें में हम आपको बताएंगें। चलिए जानते है... 

यह खबर भी पढ़े:इस शॉट को परफेक्ट करने में लगे काफी रीटेक, फिर तापसी ने खाये सात थप्पड़

3 movies of South

3 movies of South

1. शत्रु: नवीस नंजुन्दन द्वारा लिखित और निर्देशित यह एक साल 2019 में रिलीज हुई भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में काथिर, सृष्टि डांगे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आरडीसी मूवीज यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।

3 movies of South

3 movies of South

2. जाथरे: रवितेजा मुडिगेरा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया यह एक साल 2015 में रिलीज हुई भारतीय कन्नड़ भाषा की ड्रामा फिल्म है। इसमें चेतन चंद्र और ऐश्वर्या नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को हिंदी में सेम नाम से बॉली किक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।

3 movies of South

3 movies of South

3. 100 डेज़ ऑफ़ लव: जेन्यूज़ मोहम्मद द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को मलयालम भाषा में साल 2015 में रिलीज की गई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में सलमान और नित्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को हिंदी में सेम नाम से B4U यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/31zjlgM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments