Responsive Ad

15 साल पहले मैं रोडीज में था और अब इसका 17वां सीजन है: आयुष्मान

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने रोडीज के दिनों को याद किया और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि यह साहसी रियलिटी शो आज भी युवाओं के बीच काफी मशहूर है।  

यह खबर भी पढ़े:Box Office: दूसरे दिन 'जवानी जानेमन' ने मचाया तहलका, कमा डाले इतने करोड़

AAYUSHMAAN

आयुष्मान ने कहा, "मैं वाकई में आश्चर्यचकित हूं कि 15 साल पहले मैं 'रोडीज' में था और अब इसका 17वां सीजन है। मुझे खुशी है कि उसकी टीआरपी बाद में इतनी बढ़ी। मुझे रणविजय पर वाकई में गर्व है कि वह इसे इतनी अच्छी तरह से आगे ले जा रहे हैं। मैं रफ्तार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।  

AAYUSHMAAN

नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा और प्रिंस सभी मेरे पुराने मित्र हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएंदेता हूं। "काश" 'रोडीज' के 17वें सीजन का शीर्षक 'रोडीज रेवोल्यूशन' है।  इसका प्रसारण 15 फरवरी से एम टीवी पर होगा। 

AAYUSHMAAN

फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आयेंगें। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी। 

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/37UmDxC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments