Responsive Ad

इंडियन आइडल 11: शादी को लेकर आदित्य नारायण का आया बड़ा बयान, जानकार आप भी रह जायेंगे दंग

नई दिल्ली । टीवी शो 'इंडियन आइडल 11' पर इन दिनों नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर काफी चर्चा बनी हुई थी। लेकिन हाल ही में आदित्य ने एक ऐसा बयान दिया है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे। 

Neha-Aditya

खबरों के मुताबिक, नेहा और आदित्य 14 फरवरी को शादी करने वाले थे। आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा। शादी, मेरे लिए एक बहुत बड़ा फैसला है। मैं इसे छुपाऊंगा नहीं। सच ये है कि यह सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था। जिसे लोगों ने गंभीरता से ले लिया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

All set for the wedding!!#adityanehakishaadi #AdityaNarayan #NehAditya #NehuWedsAdi #NehaKakkar #indianidol11

A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) on

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है, जो कि गलत है। कोई भी मीडिया पर्सन हमारे पास सच्चाई जानने के लिए नहीं आया। ये सब सिर्फ एक रियलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया। शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने किया लेकिन ये सब एक मजाक था।'

Neha-Aditya

यह खबर भी पढ़े:Box Office: पहले दिन Love Aaj Kal ने की बंपर कमाई, कार्तिक ने तोड़ा अपनी ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2u0GP2f
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments