Responsive Ad

इस चीज की वजह से मेरा 10 किलोग्राम वजन कम हो गया: श्वेता तिवारी

नई दिल्ली । टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी ट्रांसफर्मेंशन जर्नी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। 

श्वेता तिवारी

श्वेता ने अपने इस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'एक सवाल जो मुझे बार-बार पूछा जाता है कि मैंने अपनी डिलिवरी के बाद वजन कम करना कैसे शुरू कर दिया है। मैं 73 किलोग्राम की थी और Hum Tum and Them शुरू करने से पहले अपने कैरेक्टर में फिट होने के लिए उस वजन को कम करने की सख्त आवश्यकता थी। 

श्वेता तिवारी

मैं अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ बहुत बिजी थी। तब वास्तव में एक्सरसाइज करना मेरे लिए जरूरी था'। इसलिए, मैं ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त केवल एक चीज जिसने मुझे 10 किलोग्राम वजन कम करने में मदद की तो वो थी @kskadakia की डायट'। 

श्वेता तिवारी

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'शुरू में मैंने @kskadakia की डायट की वजह से 10 किलो कम किया। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मैंने उसे उस वक्त पाया जब मुझे उसकी बहुत जरुरत थी। मेरे लिए कुल मिलाकर ये बहुत फायदेमंद है और अभी भी ये बहुत मजेदार है। मुझे मेरे खाने से कभी ऊब नहीं होती, और हमेशा मैं अगली मील के इंतजार में होती हूं। नहीं नहीं! यह एक प्रमोशनल पोस्ट नहीं है! ये उन सभी सवालों का जवाब है जो मुझसे डेली पूछे जाते हैं'। 

यह खबर भी पढ़े:इंडियन आइडल 11: शादी को लेकर आदित्य नारायण का आया बड़ा बयान, जानकार आप भी रह जायेंगे दंग

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/37vRsYi
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments