Responsive Ad

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का 103 वर्ष की आयु में निधन

वाशिंगटन । हाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता स्टार माइकल डगलस के पिता थे।

यह खबर भी पढ़े:सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता का हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Kirk Douglas

अभिनेता माइकल डगलस ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।वक्तव्य में माइकल ने कहा, “बहुत ही दुख के साथ मैं और मेरे भाई किर्क डगलस के निधन की घोषणा कर रहे हैं। वह आज हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए।” उनके निधन के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Kirk Douglas

किर्क डगलस ने अपने करियर में 90 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसमें ‘स्पार्टकस’(1960), ‘लस्ट फॉर लाइफ’(1956) ‘बैड एंड ब्यूटीफुल’(1952) आैर ‘चैंपियन’ (1949) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

Kirk Douglas

हॉलीवुड में 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर 1996 में उन्हें ऑस्कर के मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Kirk Douglas

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/3bdKIS4
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments