Responsive Ad

मधुरिमा ने विशाल का पतीले से मार-मार कर हाल किया बेहाल, सभी घर वाले हुए परेशान..देखें Video

नई दिल्ली । बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ ना कुछ अजीबो गरीब होता रहता है। इस शो में विशाल और मधुरिमा का रिश्ता फैन्स के समझ में नहीं आ रह है। क्योंकि ये दोनों कभी एक दूसरे से प्यार करते नजर आते हैं तो दूसरे ही पल दुश्मनों की तरह लड़ाई करते दिखते हैं। 

यह खबर भी पढ़े:Box Office: 5वें दिन Chhapaak ने मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़

विशाल और मधुरिमा

हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विशाल और मधुरिमा की बहस हो जाती है और गुस्से में मधुरिमा विशाल को बहन जी कह देती हैं। ये सुनकर विशाल काफी भड़क जाते हैं और मधुरिमा पर पानी फेंक देते हैं। 

विशाल और मधुरिमा

इसके बाद मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह को पतीले से बुरी तरह मारती नजर आ रही हैं। मधुरिमा और विशाल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है और मधुरिमा अपना आपा खो बैठती हैं और वह फ्रिज से सामान निकाल रहे विशाल को जोर- जोर से पतीले से मारना शुरू कर देती हैं। मधुरिमा तुली के इस व्यवहार को देख घर के सभी सदस्य काफी घबरा जाते हैं और वह एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, बिग बॉस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

विशाल और मधुरिमा

आपको बता दें कि इससे पहले भी मधुरिमा विशाल को नेशनल टेलीविजन पर चप्पल से मार चुकी हैं। मधुरिमा के विशाल को मारने पर बिग बॉस ने दोनों में से किसी एक को घर से निकल जाने के लिए भी कहा था, लेकिन दोनों में से कोई बाहर नहीं गया। 

 



from Entertainment News https://ift.tt/30ntWLk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments