तानाजी की सक्सेस के बाद अजय ने शुरू की राजामौली की फिल्म RRR की शूटिंग
नई दिल्ली । अभिनेता अजय देवगन की फिल्म तानाजी को लोगो का खूब प्यार मिल रहा हैं और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 167.45 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह खबर भी पढ़े:..तो इसलिए कंगना ने अपने शुरुआती करियर में की बेकार फिल्में, वजह जान हो जाएंगें SHOCKED
अब अजय देवगन ने अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की शुरुआत कर दी है। आरआरआर मूवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, हम लोग अजय देवगन के साथ हमारे शेड्यूल की शुरुआत के लिए बहुत खुश हैं।
All of us are super charged and ecstatic to kickstart our schedule with @AjayDevgn ji today... Welcome Sir!#AjayDevgn #RRRMovie #RRR pic.twitter.com/9jVnlpdTmY
— RRR Movie (@RRRMovie) January 21, 2020
आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर में अजय के अलावा जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और डेजी जोनस लीड रोल में हैं। फिल्म को लगभग 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है।
आरआरआर की टीम ने फिल्म की 70 प्रतिशत से अधिक शूटिंग पूरी कर ली है।डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' साल 2020 में दुनिया भर में एक साथ दस भारतीय भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2TMVEQy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments