CAA-NRC का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में उतरीं एक्ट्रेस नंदिता दास, कहा- हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं
नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारीत होने से पहले इस कानून का पूरे देश में विरोध हो रही है। लोग इस कानून को संविधान की हत्या बता रहे हैं। वहीं इस कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर बॉलीवुड सितारे (Bollywood on CAA) भी अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में बयान दे रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) ने भी इस कानून के लेकर अपनी राय रखी है।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर महाराष्ट्र में हुई टैक्स फ्री
नंदिता ने बताया कि जो लोग यहां 4 पीढि़यों से रहते आ रहे हैं, आप उन्हें कह रहे हैं कि यह देश आपका नहीं है। यह बहुत परेशान करने वाली बात है। मैं मानती हूं कि हर किसी को इस मामले में बोलना चाहिये। असल में, लोग इस पर बोल भी रहे हैं और सहज रूप से हर जगह विरोध भी जता रहे हैं। सीएए और एनआरसी बिखराव वाला कानून है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RnmQDR
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments