अजय की तानाजी को लेकर रंगोली ने किया ट्वीट, दीपिका की पद्मावत को बताया सॉफ्ट पॉर्न
नई दिल्ली । 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। तानाजी और छपाक फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब फिल्म तानाजी को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट किया है।
यह खबर भी पढ़े:फाइव स्टार होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल को किया गिरफ्तार!
रंगोली ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका, तानाजी, पृथ्वीराज चौहान... भारत के युवा की नसों में जमे हुए खून में थोड़ी तो गर्मी आएगी। थैंक्यू अजय सर इस फिल्म के लिए। अब हमारी बारी है इसे बड़ी सक्सेस बनाने की।
Film industry ne kadam uthaya hai, kya hum Tanhaji ko bhi utna he payaar denge jitna humne criminal white washing karne wali film Sanju ya history ka soft porn banane wali Padmavat ko diya ? Taali dono hathon se bajti hai, hath badhao desh bachao 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 10, 2020
उन्होंने अपने ट्विटर पर आगे लिखा- 'फिल्म इंडस्ट्री ने कदम उठाया है, क्या हम तान्हाजी को भी उतना ही प्यार देंगे जितना हमने क्रिमिनल व्हाइट वॉशिंग करने वाली फिल्म संजू या इतिहास का सॉफ्ट पॉर्न बनने वाली पद्मावत को दिया? ताली दोनों हाथों से बजती है, हाथ बढ़ाओ देश बचाओ'। इसी के साथ रंगोली ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर कुछ नहीं कहा है।
फिल्म तानाजी की बात करें तो बता दें कि फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। वहीं दीपिका पादुकोण की छपाक रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।
from Entertainment News https://ift.tt/2TfaTkK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments