नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी और अनुपम खेर पर कसा तंज, बोलें- बुद्धिजीवियों के प्रति असंवेदनशील रवैया...
नई दिल्ली । सीएए के खिलाफ देशभर में काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना प्रोटेस्ट दर्ज कराया है। वही अब इस मामले में नसीरुद्दीन शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह खबर भी पढ़े:‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रीमियर शो में पहुंची बड़ी हस्तियां, महिला सशक्तीकरण पर आधारित है फिल्म
उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सीएए-एनआरसी पर कहा कि 'अगर भारत में 70 साल रहने के बावजूद ये साबित नहीं किया जा सकता है कि मैं इस देश का नागरिक हूं तो मुझे नहीं पता फिर किससे ये साबित होगा। मौजूदा दौर की बात करूं तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, ना ही मैं बैचेन हूं लेकिन मैं बेहद गुस्सा हूं'।
उन्होंने कहा कि 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं। ये लोग जो ट्विटर पर हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि ये अपना मन बना चुके हैं कि वे किस चीज में विश्वास करते हैं। अनुपम खेर इस मामले में काफी मुखर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरुरत है। वो एक जोकर हैं, एनएसडी, एनएफटीआईआई के दौर के उनके कई समकालीन लोग उनके साइकोपैथ नेचर के बारे में बता सकते हैं, ये उनके खून में है। लेकिन बाकी लोग जो इनका समर्थन कर रहे हैं उन्हें फैसला करना चाहिए कि आखिर वे किसका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें हमें हमारी जिम्मेदारी बताने की जरुरत नहीं है, हम जानते हैं कि हमारी जिम्मेदारियां क्या हैं'।
उन्होंने इसके अलावा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वे खुद कभी स्टूडेंट नहीं रहे हैं, यही कारण है कि पीएम मोदी छात्रों और बुद्धिजीवियों के प्रति बेहद असंवेदनशील रवैया अपना रहे हैं'।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2GdGjAb
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments