द कपिल शर्मा शो में सैफ ने कपिल की जमकर लगाई क्लास, बोलें- करीना शो पर आई थी तो तुम...
नई दिल्ली । टीवी के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन की स्टारकास्ट अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। इस दौरान सैफ अली खान ने कपिल की जमकर क्लास लगाई। दरअसल, कपिल शर्मा को कई बार करीना, दीपिका के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा चुका है लेकिन इस बार सैफ अली खान की इस बात पर कपिल शर्मा ने भी अपनी सफाई पेश की और एक्टर को जबरदस्त जवाब भी दिया।
यह खबर भी पढ़े:अमेरिका में बिल गेट्स के साथ नजर आई मल्लिका शेरावत, तस्वीर हुई वायरल
बता दें इस वीडियो को सोनी टीवी ने यूट्यूब पर जारी किया है। यह शो का प्रोमो है। जिसमें सैफ अली खान के साथ-साथ अलाया फर्नीचरवाला, तबु, चंकी पांडे, फरीदा जलाल और कुबरा सैत जैसे सितारे नजर आएंगे।
शो में जैसे ही कपिल ने सैफ से पूछा करीना उन्हें क्या कहकर बुलाती हैं? इस पर सैफ ने कहा, "आप शादीशुदा हैं।" सैफ की बात टालने के लिए कपिल इधर उधर की बातें करने लगते हैं तभी सैफ उनकी क्लास लगाते हुए कहते हैं, "नहीं, क्योंकि जब आखिरी बार मेरी बीवी करीना कपूर आपके शो पर आई थी तो तुम फैल गए थे।"
इस बात पर कपिल कहते हैं- ऐसी बात नहीं है, आपकी ही नहीं किसी की भी बीवी हो मैं ऐसा ही करता हूं।' कपिल की यह बात सुनकर सैफ अली खान के साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3aXh2sl
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments