Responsive Ad

‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रीमियर शो में पहुंची बड़ी हस्तियां, महिला सशक्तीकरण पर आधारित है फिल्म

पटना । महिला सशक्तीकरण और शराबबंदी पर आधारित रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्‍म ‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रीमियर शो का आयोजन पटना के वीणा सिनेमा हॉल में किया गया, जिसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री उद्योग विभाग श्‍याम रजक और मंत्री विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी जय कुमार सिंह शामिल हुए। आशुतोष सिंह निर्मित और शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बनी 'छोटकी ठकुराईन' में रानी चटर्जी, यश कुमार, सुशील सिंह और अंजना सिंह ने मुख्‍य भूमिका निभायी है। फिल्म में रानी चटर्जी ,ठकुराइन के किरदार में नजर आयेंगी।

यह खबर भी पढ़े:लव आजकल में सलमान के सुपरफैन होंगे कार्तिक आर्यन, देखें PICS

Rani Chatterjee

रानी चटर्जी ने कहा,“फिल्‍म छोटकी ठकुराइन गांव की एक सशक्‍त महिला की कहानी है, जो पति को परमेश्‍वर तो मानती है, लेकिन जब उसका पति अन्‍याय करता है, तो वो उसके खिलाफ भी लड़ती है। ये कंसेप्‍ट पति और पत्नि के बीच सही चीजों को लेकर लड़ाई का है, जो काफी रूचिकर है। लोगों को यह फिल्‍म खूब पसंद आयेगी। फिल्‍म में सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है, तब जाकर हम एक शानदार फिल्‍म लेकर आये हैं। घर में जो औरतें होती हैं, वो किसी मामले में कमजोर नहीं होती है।” फिल्‍म के निर्माता आशुतोष सिंह ने कहा कि यह फिल्‍म बिहार के कलाकारों और तकनीशियनों को लेकर हमने बिहार में ही बनाई है। तब लोगों ने हमें इसके लिए मना भी किया लेकिन हमारे लिए फिल्‍म के जरिये प्राथमिकता समाज को एक सशक्‍त संदेश देने की है, और आगे भी हम सामाजिक विषयों पर बिहार के कलाकारों के साथ मिलकर फिल्‍में बनायेंगे। यह फिल्‍म हमारे लिए बेहद खास है। इसमें सभी कलाकारों ने जिस तरह से काम किया है, वो सराहनीय है। निर्देशक शम्स दुर्रानी ने कहा कि इस फिल्‍म में भव्‍यता के साथ-साथ संपूर्णता भी दिखेगी। हमने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर खूब काम किया है। हमारे साथ फिल्‍म के हर सदस्‍य ने भी काफी मेहनत की है। तब जाकर हमने एक बेहतरीन फिल्‍म तैयार की है, जो जल्‍द ही सिनेमाघरों में होगी। इसलिए हमारी अपील दर्शकों से है कि वे सिनेमाघरों में जाकर पूरे परिवार के साथ इस फिल्‍म को देखें।

Rani Chatterjee

इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फिल्‍म देखकर मुझे बहुत प्रसन्‍नता हुई। आशुतोष सिंह बिहार से आते हैं और उन्‍होंने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है। यह हमें गौरवान्वित करता है। यह फिल्‍म वर्तमान के सबसे ज्‍वलंत विषय पर है। राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ा काम महिलाओं के सशक्तीकरण का है। जब तक महिलाएं आगे बढ़कर पूर्ण रूप से सामाजिक कार्यों में हिस्‍सेदारी नहीं लेगी, तब तक हमारे समाज की आधी क्षमता का उपयोग नहीं हो पायेगा। फिल्‍म समाज पर प्रभाव डालने का सशक्‍त जरिया होता है। इस फिल्‍म से भी नौजवानों को बहुत सीख मिलती है। लोगों को यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए। उद्योग मंत्री विभाग श्‍याम रजक ने कहा कि फिल्‍म बेहद अच्‍छी है। हमें खुशी है कि बिहार के कलाकार और रंगकर्मियों ने मिलकर एक फिल्‍म बनाई है। यह फिल्‍म बिहार में सिनेमा को आगे बढ़ाने का काम करेगी। 

Rani Chatterjee

उन्‍होंने कहा कि नारी को सशक्त किये बिना देश और समाज का विकास संभव नहीं है। यह फिल्‍म एक सार्थक संदेश देने वाली है। इसके लिए हम फिल्‍म के निर्माता आशुतोष सिंह, निर्देशक शम्स दुर्रानी और फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई देते हैं। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि यह फिल्‍म युवाओं को जरूर देखनी चाहिए, क्‍योंकि इसमें कई संदेश भी छुपे हैं। महिलाओं के विकास के लिए प्रदेश की सरकार तत्‍पर है। यह फिल्‍म सरकार के कार्यों में सहयोग देने वाली है।

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166



from Entertainment News https://ift.tt/30IUEOL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments