मलंग के ट्रेलर को देख सलमान ने किया ट्वीट, बोलें- झक्कास

नई दिल्ली । बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म मलंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू मुख्य किरदार में है।
यह खबर भी पढ़े:शादी के 5 साल बाद ऐश्वर्या ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- हम दोनों के बीच अनबन...

मलंग फिल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, लव रंजन फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जय शेवकरामन द्वारा किया जाएगा।
Ouiii ma .... jhakaas trailerhttps://t.co/u16uRg2kZH@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 12, 2020
इस फिल्म के ट्रेलर को देख सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सलमान ने लिखा - उई मां, झक्कास ट्रेलर।

इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी है। उन्होंने इससे पहले आशिकी 2, कलयुग, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड और हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्में दे चुके हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/36PB8lF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments