जैकी श्रॉफ ने अपने दमदार अभिनय से बनाई खास पहचान, जानिए कैसा रहा इनका फिल्मी करियर
नई दिल्ली । बॉलीवुड में जैकी श्राफ का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने लगभग चार दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक ख़ास मुकाम बना रखा है। मुंबई में 01 फरवरी को जन्में जैकी श्राफ मूल नाम जयकिशन श्राफ ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1982 में प्रदर्शित देवानंद की फिल्म ..स्वामी दादा..से की। इस फिल्म में जैकी श्राफ ने एक छोटी सी भूमिका निभायी थी। इस दौरान सुभाष घई की नजर जैकी श्राफ पर पड़ी जो उन दिनों हीरो बनने की तैयारी कर रहे थे। सुभाष घई को अपनी फिल्म हीरो के लिये रफ टफ छवि वाले कलाकार की जरूरत थी और उन्होंने जैकी को हीरो के लिये चुन लिया। वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म हीरो में जैकी ने एक मवाली की भूमिका निभायी। फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था। इसके बावजूद वह दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहे। हीरो टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।
यह खबर भी पढ़े:2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक विलेन' के दूसरे पार्ट को भूषण कुमार के साथ शुरू करेगी एकता कपूर
वर्ष 1986 में जैकी श्राफ को एक बार फिर से सुभाष घई के साथ कर्मा में काम करने का अवसर मिला। यूं तो यह फिल्म पूरी तरह दिलीप कुमार पर आधारित थी लेकिन जैकी के अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में जैकी श्राफ और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म ‘काश’ जैकी श्राफ के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल की जाती है। इस फिल्म के पहले धारणा थी कि जैकी केवल मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म में ही काम कर सकते हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होंने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वर्ष 1989 जैकी के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुया। इस वर्ष उनकी त्रिदेव.राम लखन और परिन्दा जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। परिन्दा के लिए जैकी को उनके दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। वहीं सुभाष घई की फिल्म राम-लखन में एक बार फिर से जैकी और अनिल कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म 1942 ए लव स्टोरी और वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म रंगीला के लिये जैकी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किये गये। उनके करियर में उनकी जोड़ी मीनाक्षी शेषाद्री और माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गयी। जैकी ने हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और उड़िया फिल्मों में भी अभिनय किया है। उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ अन्य है, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, शिवा का इंसाफ, दूध का कर्ज, इज्जत,100 डेज, अंगार, खलनायक, गद्धिश, आइना, शपथ, बार्डर, मिशन कश्मीर, देवदास ,धूम 3 ,औरंगजेब, हैप्पी न्यू ईयर, हाउसफुल 3, सरकार 3 और भारत आदि।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/36O901s
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments