‘छलांग’ का पहला पोस्टर रिलीज, कई बच्चों से घिरे दिखे राजकुमार और नुशरत
नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म छलांग का पहला पोस्टर लाॅन्च कर दिया गया है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा और मोहम्मद जीशान अयूब भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
यह खबर भी पढ़े:उमंग 2020 इवेंट में पहुंचे ऋतिक रोशन, बोलें- पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना...
छलांग एक पीटी टीचर की प्रेरणादायी यात्रा है। इसमें राजकुमार राव पीटी मास्टर बने हैं। फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव तकिये के रूप में फुटबॉल का उपयोग करके लाल ट्रैक सूट में सोते हुए दिख रहे हैं। वह कई बच्चों से घिरे हुए हैं। सभी स्कूली छात्र लग रहे हैं। वहीं नुसरत उन्हें घूर रही हैं।
Lambi #Chhalaang Ke Liye, Lambi Neend Zaroori Hai!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 24, 2020
Releasing on 13th March.@ChhalaangFilm @mehtahansal @NushratBharucha @Mdzeeshanayyub @saurabhshukla_s @satishkaushik2 @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @ADFFilms @LuvFilms @Tseries pic.twitter.com/2bXr8ZCFIi
पोस्टर शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन में लिखा है, “ लंबी छलांग के लिए, लंबी नींद जरूरी है।” इस फिल्म के माध्यम से हंसल मेहता कहीं न कहीं स्कूल पाठ्यक्रम में खेल शिक्षा को जरूरी बनाने की तरफ इशारा भी कर रहे हैं। पोस्टर में भी इसका प्रयास साफ दिख रहा है। ‘छलांग’ 13 मार्च को रिलीज होगी।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3aGYvQK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments