गुरदास मान के बेटे गुरीक मान के बेटे ने की एक्ट्रेस सिमरन कौर से शादी, बधाई देने पहुंचे कई सेलेब्स
बॉलीवुड डेस्क. सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरीक जी मान ने शुक्रवार को सिमरन कौर मुंडी से शादी कर ली। दोनों की शादी पटियाला में हुई जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीकी कई हस्तियों ने भी शिरकत की। बादशाह, जस्सी गिल, विकी कौशल, सोनाली सहगल समेत कई सेलेब्स यहां नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए गुरीक-सिमरन को बधाई दी और लिखा, बहुत बहुत मुबारकां सिमरन और गुरीक, वाहे गुरु आपको हमेशा खुद रखें। शादी की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें गुरीक पीले रंग का कुर्ता और नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सिमरन रेड लहंगे और हैवीएम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
एक्ट्रेस हैं सिमरन: सिमरन 2008 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। इसके बाद वह शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए शो टोटल वाइपआउट में नजर आईं। 2011 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी डेब्यू फिल्म 'हम जो चाहें' थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'मुंडेया तो बच के रही', 'किस किसको प्यार करूं', 'यू, मी और घर' और 'कुकू माथुर की झंड हो गई' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं गुरीक की बात करें तो वह सिंगर हैं और पिछले साल अपने पिता गुरदास मान के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म निर्देशन की भी शुरुआत करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPZPtv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments