Responsive Ad

Bigg Boss 13: जानिए क्यों रश्मि देसाई ने छुए माहिरा शर्मा के पैर, देखें Video

नई दिल्ली । बिग बॉस के घर से हाल ही में बेघर हुए अरहान खान के बाद इस रियलटी शो में कैटफाइट देखने को मिली। बता दें कि शो में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। वहीं झगड़े के दौरान अचानक रश्मि देसाई ने माहिरा शर्मा के पैर छू लिए और हाथ जोड़कर खड़ी हो गईं। 

यह खबर भी पढ़े:साल 2020 में ये मल्टीस्टारर फिल्में मचायेगी बॉक्स ऑफिस पर धूम, देखें फिल्मों का Calendar

mahira-rasmi

रश्मि को ऐसा करता देख सभी हैरान रह जाते हैं। इस दौरान का वीडियो 'बिग बॉस जासूस' अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। वीडियो में माहिरा और रश्मि के बीच टास्क को लेकर झगड़ा हो रहा है। वीडियो में माहिरा कह रही हैं- 'हमेशा सिद्धार्थ को बोलती है कि वो ये करता है वो करता है। खुद क्या करती है वो नहीं दिखता उसको।' 

इसके बाद माहिरा कहती हैं- 'अपना खुद का नाम इस्तेमाल कर लो। पहले पारस चाहिए था, फिर अरहान और अब आसिम चाहिए। शो में कुछ तो अपने दम पर भी कर लो रश्मि आंटी।' 

mahira-rasmi

माहिरा की ये बातें सुनकर रश्मि देसाई हाथ जोड़ती हैं। इसके बाद रश्मि कहती हैं- 'जितना बोलकर दुखी कर सकती हो न उतना हुनर मुझमें नहीं है माहिरा।' जवाब में माहिरा कहती हैं- 'आप जितना प्यार से बोलकर दिल तोड़ती हो उतना तो हुनर मुझमें भी नहीं है।'

mahira-rasmi

इसके बाद माहिरा की यह बात सुनकर रश्मि माहिरा के पैर छूती हैं और बोलती हैं- 'माफ कर दे।' 



from Entertainment News https://ift.tt/36iU8sx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments