शादी के 5 साल बाद ऐश्वर्या ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- हम दोनों के बीच अनबन...

नई दिल्ली । टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की। 5 दिसंबर 2014 को वो रोहित नाग के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अपनी मैरिड लाइफ पर खुलकर बात की है।
यह खबर भी पढ़े:Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह का खुलासा, बचपन में लड़कों ने किया शारीरिक शोषण

ऐश्वर्या ने बताया कि पिछले 2 साल से रोहित और उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए हैं। किसी भी रिश्ते में हमेशा सब कुछ ठीक नहीं होता। हालांकि एक्ट्रेस को उम्मीद है कि आने वाले समय में वह अपनी लाइफ एंजॉय करेंगी।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'रोहित और मैं पिछले 11 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। हमारी शादी को पांच साल हो चुके हैं। हमेशा ऐसा नहीं होता कि सबकुछ ठीक हो। दोनों के बीच अनबन भी हुई है। सभी शादीशुदा जोड़े के बीच ऐसा होता है। मुझे ऐसा लगता है कि बीते दो साल रोहित और मैंने बहुत बुरा समय देखा। ये प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तौर पर था।'

ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हम दोनों बहुत एंजॉय करने वाले हैं। अलग-अलग जगहों पर हम ट्रैवल करेंगे, साथ में घर पर बैठकर बात करेंगे। हम चाहते हैं कि हमारी लाइफ में पिछले 2 साल की तरह अब कुछ और ना हो और हम दोनों एंजॉय करेंगे।'
from Entertainment News https://ift.tt/2QN4j3l
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments