पहले सप्ताह में स्ट्रीट डांसर 3डी ने पंगा को दी तगड़ी टक्कर, देखें कलेक्शन
नई दिल्ली । 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी को एक पूरा सप्ताह हो गया है। पंगा में कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, मेघा बर्मन, स्मिता तांबे, नीना गुप्ता, जस्सी गिल हैं। 'पंगा' कबड्डी पर आधारित है। इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो 32 साल की उम्र में मैदान पर वापसी करती है।
यह खबर भी पढ़े:पिता मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक पर फिल्म बनाना बेहद मुश्किल: सैफ
स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सलमान यूसुफ खान, धर्मेश, पुनीत पाठक, राघव जुयाल जैसे माहिर डांस आर्टिस्ट्स भी हैं। इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए डांस मुकाबले पर बेस्ड है।
वरुण धवन की फिल्म ने कंगना रनौत की पंगा को कड़ी टक्कर दी है। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को समीक्षकों से तो मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले थे, लेकिन फिल्म ने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'स्ट्रीट डांसर 3डी' सातवें दिन करीब 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार को 13.21 करोड़, रविवार को 17.76 करोड़, सोमवार को 4.65 करोड़, मंगलवार को 3.88 करोड़ और बुधवार को 3.58 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 56.64 करोड़ हो गया है।
वही फिल्म पंगा ने बीते दिन महज 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह एक हफ्ते में 'पंगा' ने 21.13 करोड़ जुटा लिए हैं। फिल्म का बजट 45 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म बजट निकालने से अभी भी कोसो दूर है। भारत में 'पंगा' को 1,450 और ओवरसीज में 450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2SbEOrS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments