Responsive Ad

इस एक्टर ने तानाजी को बताया एक वाहियात फिल्म, पानीपत इससे 10 गुना ज्यादा बेहतर...

नई दिल्ली । अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की इतिहास पर बेस्ड फिल्म तानाजी रिलीज हो गई है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म में अजय मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार को निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर केआरके का ट्वीट सामने आया है। 

यह खबर भी पढ़े:अजय की तानाजी को लेकर रंगोली ने किया ट्वीट, दीपिका की पद्मावत को बताया सॉफ्ट पॉर्न

ajay-krk

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'तानाजी एक वाहियात फिल्म है। अर्जुन कपूर की पानीपत इससे 10 गुना ज्यादा बेहतर थी और 'बाजीराव मस्तानी' इससे 100 गुना ज्यादा अच्छी थी। आजकल हर एक एक्टर में बाहुबली बनाने की खुजली है और ये कलाकार लगातार फेल हो रहे हैं। मैं अपनी और से इसे 1 स्टार देता हूं।'

ajay-krk

इस फिल्म के डायरेक्शन पर बात करते हुए केआरके ने कहा है कि, 'डायरेक्टर ओम राउत को केवल नाम के लिए डायरेक्टर लिया गया था, तानाजी के असली डायरेक्टर अजय देवगन ही हैं और उन्होंने बहुत ही खराब डायरेक्शन किया है। वो अपने आपको एक अच्छा डायरेक्टर मानते हैं लेकिन वाकई में वो शिवाय और राजू चाचा जैसी फ्लॉप फिल्में बना चुके हैं।' 

ajay-krk

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

 

फिल्म तानाजी में सैफ अली खान, काजोल और अजय देवगन के साथ शरद केलकर ने शिवाजी, ल्यूक केनी ने औरंगजेब, पद्मावती राव ने जीजा बाई, देवदत्ता नागे ने सूर्याजी मालुसरे, नेहा शर्मा ने कमल अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2QFMyTB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments