VIDEO: "सब कुशल मंगल" का फर्स्ट रोमांटिक सॉन्ग ना दुनिया मांगी है रिलीज
मुंबई। अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म "सब कुशल मंगल" के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, और अब मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट रोमांटिक सॉन्ग 'ना दुनिया मांगी है' शुक्रवार को रिलीज कर दिया है। जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल हैंडल ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "ना दुनिया मांगी है। सब कुशल मंगल।"
यह खबर भी पढ़े: INDvsWI, 1st T20: भारत ने जीता मुकाबला लेकिन दीपक चाहर के नाम हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
यह सॉन्ग प्रियांक शर्मा और रीवा किशन पर फिल्माया गया है। सॉन्ग को काफी अच्छे लोकेशन पर शूट किया गया है। इस गाने को हर्षित सक्सेना और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। गाने की म्यूजिक हर्षित सक्सेना के ही है, जबकि लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे है।
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था, और लोगों को पसंद भी आ रहा है। फिल्म सेे भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड मेें डेब्यू कर रही है। रीवा के साथ ही पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा भी डेब्यू करने वाले है।
फिल्म में प्रियांक शर्मा एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाते दिखाई देगें तो वहीं अक्षय खन्ना एक नेता का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी में प्रियांक शर्मा और अक्षय खन्ना के बीच के तकरार को दिखाया जाएगा क्योंकि दोनों ही रीवा से शादी करना चाहते हैं। फिल्म में आपको कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा।
यह खबर भी पढ़े: 33 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान कर रहे रोमांस, दबंग 3 के सॉन्ग में लड़े नैना....
फिल्म को करण विश्वनाथ कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जिसे नितिन मनमोहन, अक्षय खन्ना और अभिषेक जगदीश जायसवाल द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। नितिन मनमोहन इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।
from Entertainment News https://ift.tt/368Vshg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments