Responsive Ad

Video: कमांडो-3 में एक सीन को लेकर मचा बवाल, IPS ऑफि‍सर ने खोला मोर्चा

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह विद्युत जामवाल की सबसे कामयाब फिल्म है, लेकिन दूसरी तरफ यह फिल्म अपने इंट्रोडक्टरी सीन को लेकर कंट्रोवर्सी में फंस गई है। 

यह खबर भी पढ़े:अर्जुन कपूर की तस्वीर पर मलाइका ने किया प्यार भरा कमेंट, देखें VIDEO

Commando-3

दरअसल, इस सीन में कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवान को स्कूल की बच्ची का स्कर्ट उठाते दिखाया गया है। इस सीन को लेकर लोगों ने खूब बवाल मचाया।  अब आईपीएस अनुज चौधरी ने भी फिल्म के इस सीन के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव कर फिल्म के कंट्रोवर्स‍ियल सीन को हटाने की मांग की है। 

उन्होंने कमांडो 3 से फिल्म के कंट्रोवर्स‍ियल सीन को हटाने के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त, प्रोड्यूसर, फिल्म के लेखक और एक्टर विद्युत जामवाल से माफी मांगने की मांग की है। 

Commando-3

इसके अलावा ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने भी उस छेड़खानी वाली सीन को हटाने की मांग की है। राजीव गांधी खेल रत्न से पुरस्कृत और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीन बार पदक जीत चुके बजरंग पुनिया भी इस सीन को लेकर खासे नाराज हैं। उनका आरोप है कि ये सीन अखाड़ों की छवि खराब करने वाला है।  

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/365Y67j
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments