STAR बनने का ख्वाब देखने वाले सलमान खान का फिल्मी सफर, इन फिल्मों से बनाई खास पहचान
नई दिल्ली । बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है। सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये तीन दशक हो गये हैं लेकिन इसके बाद भी वह हर फिल्म से अभिनय के नये शिखर को छूते जा रहे है और काम के प्रति उनका समर्पण बरकरार है। 27 दिसंबर 1965 में मुंबई में जन्में सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम है। सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा लेखक और डॉयलाग राइटर है। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सलमान खान की रूचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह अभिनेता बनने का ख्वाब देखने लगे।
यह खबर भी पढ़े:सर्दी के दिनों में नोरा फतेही का सॉन्ग 'गर्मी' रिलीज, वरुण बोलें- कोई AC चला दो.. देखें VIDEO
सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से की। इस फिल्म में सलमान खान ने की छोटी सी भूमिका निभायी थी। वर्ष 1989 में सलमान खान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में काम करने का अवसर मिला। युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैने प्यार किया टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म के लिये सलमान खान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक सफल हो गये।
वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘सनम बेवफा’ सलमान खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इसी वर्ष सलमान खान की फिल्म ‘साजन’ प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ सलमान की जोड़ी काफी पसंद की गयी। इस फिल्म में सलमान खान ने रोमांटिक अभिनय करने के साथ हीं भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। इस फिल्म के पहले उनके बारे में यह बात की जाती थी कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते हैं लेकिन सलमान ने आमिर खान के साथ मिलकर अपने हास्य अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वर्ष 1994 में ही सलमान खान को एकबार फिर से राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पिल्म हम आपके हैं कौन में काम करने का अवसर मिला। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर से काफी पसंद की गयी। फिल्म ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये और आल टाइम ग्रेटेस्ट हिट्स में शुमार हो गयी।
वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 1998 में सलमान खान ने अपने भाई सोहैल खान के निर्देशन में बनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में काम किया। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काजोल थीं। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सलमान खान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ काफी पसंद की गयी। अजय देवगन जैसे संजीदा अभिनेता की उपस्थिती में भी सलमान खान के अभिनय को दर्शको ने जमकर सराहा।
वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेरे नाम’ सलमान सलमान खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म में सलमान खान ने रोमांटिक अभिनय करने के साथ हीं भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसी वर्ष सलमान खान को अमिताभ बच्चन के साथ ‘बागबान’ में काम करने का अवसर मिला। अपनी छोटी सी भूमिका में भी सलमान दर्शको का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में सफल रहे।
from Entertainment News https://ift.tt/350CzfA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments